<no title>

*निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर 1 मार्च से* बिजयनगर। टीकम हेमनानी। स्वर्गीय श्री सोहनलाल तातेड दरबार एवं स्वर्गीय श्रीमती नोरतकवर तातेड  की पुण्य स्मृति में दरबार फाउंडेशन द्वारा महावीर इंटरनेशनल बिजयनगर व  भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई,  राजस्थान सरकार  के संयुक्त तत्वाधान में लगातार 20 वा विशाल निशुल्क  शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर 1 मार्च से आयोजित किया जाएगा ।  महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष ज्ञानचन्द सिंघवी  ने बताया कि विशाल निशुल्क शिविर कृषिमंडी परीसर  में आयोजित होगा जिसमें रोगियों की  जांच एवं भर्ती रविवार1 मार्च व सोमवार 2 मार्च को होगी ।शिविर में रोगियों की भर्ती का समय प्रातः 9:30 से 1:30 एवं शाम 3:30 से 5:30 बजे तक रहेगा ।शिविर में स्त्री पुरुषों के सभी प्रकार के रोगों की अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच परामर्श व ऑपरेशन  जाएंगे ।शल्य चिकित्सा में गुर्दे की पथरी ,पित्त की थैली की पथरी ,अपेंडिक्स, हर्निया ,भगंदर , नेत्र चिकित्सा में मोतियाबिंद, काला पानी, स्त्री रोग में बांझपन, बच्चेदानी , अंडाशय की गांठ,  नाक कान कान गला रोग ,दंत रोग व  हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन किया जाएगा।  रोगी अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति अवश्य लाये।  भर्ती किए गए रोगियों के लिए  ईसीजी , अल्ट्रासाउंड, अन्य जांचे निशुल्क होगी । खाने-पीने ,रहने,  दवाइयों की व्यवस्था भी निशुल्क होगी।  दरबार फाउंडेशन व महावीर इंटरनेशनल  के सदस्यों ने शिविर की तैयारियां आरंभ कर दी है। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।