बिजयनगर। टीकम हेमनानी। आँगनबाड़ी केन्द्र प्रथम संजयनगर , बरल पर गरम पूरक पोषाहार के अन्तर्गत सुश्री ज्योति जैन ( सरपंच ग्राम पंचायत बरल ii ) श्रीराम जाट ( वार्ड़ पंच ग्राम पंचायत बरल ii ) एस एन जोशी ( सचिव भारत विकास परिषद् बिजयनगर ), महावीर बम्ब ( समाजसेवी बरलii ) के सानिध्य में आँगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पूरक पोसाहार का अपने हाथों से भोजन परोसकर विधिवत उद्धघाटन किया। 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों कों रोटी ,सब्जी व दाल परोसी गई। साथ ही सरपंच ज्योति जैन ने सप्ताह भर में दियें जाने वाले नास्ता व गरम पूरक पोसाहार की जानकारी ली। आँगनबाड़ी द्वारा टीकाकरण, पेशन योजना, तथा अन्य योजना में भी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले ऐसा निर्देशत किया व आँगनबाड़ी केन्द्र के विकास लिए आश्वासन दिया। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला जोशी व सहायका निर्मला टेलर ने आऐ हुए सभी महमानों का स्वागत, सम्मान किया। इस अवसर ग्रामवासी महेन्द्रकुमार चौहान, शौकत मौहम्मद भी उपस्थित रहे। फ़ोटो। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।
आंगनबाड़ी बरल न्यूज़ फ़ोटो