बिजयनगर। टीकम हेमनानी। आँगनबाड़ी केन्द्र प्रथम संजयनगर , बरल पर गरम पूरक पोषाहार के अन्तर्गत सुश्री ज्योति जैन ( सरपंच ग्राम पंचायत बरल ii ) श्रीराम जाट ( वार्ड़ पंच ग्राम पंचायत बरल ii ) एस एन जोशी ( सचिव भारत विकास परिषद् बिजयनगर ), महावीर बम्ब ( समाजसेवी बरलii ) के सानिध्य में आँगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पूरक पोसाहार का अपने हाथों से भोजन परोसकर विधिवत उद्धघाटन किया। 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों कों रोटी ,सब्जी व दाल परोसी गई। साथ ही सरपंच ज्योति जैन ने सप्ताह भर में दियें जाने वाले नास्ता व गरम पूरक पोसाहार की जानकारी ली। आँगनबाड़ी द्वारा टीकाकरण, पेशन योजना, तथा अन्य योजना में भी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले ऐसा निर्देशत किया व आँगनबाड़ी केन्द्र के विकास लिए आश्वासन दिया। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला जोशी व सहायका निर्मला टेलर ने आऐ हुए सभी महमानों का स्वागत, सम्मान किया। इस अवसर ग्रामवासी महेन्द्रकुमार चौहान, शौकत मौहम्मद भी उपस्थित रहे। फ़ोटो। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।
<no title>