*वार्षिकोत्सव में हिंदुस्तान जिंक आगूचा ने विज्ञान प्रयोगशाला नवीनीकरण के लिए दिए 15 लाख*
गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में विद्यालय वार्षिक उत्सव 2020 का आयोजन उपखंड अधिकारी आलोक जैन के मुख्य आतिथ्य एवं हिंदुस्तान जिंक डाइरेक्टर सुजल शाह की अध्यक्षता व विकास अधिकारी सविता राठौर, मधुसूदन पारीक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपने अध्यक्ष अध्यक्ष उद्बोधन में शाह ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से विद्यालय में प्रयोगशाला नवीनिकरण हेतु 1500000 रुपए देने की घोषणा की मुख्य अतिथि श्री जैन ने अपने उद्बोधन में प्रेरक प्रसंग द्वारा विद्यार्थियों को लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने पर जोर दिया इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि रशीद निर्मोही ने भी कविता पाठ के माध्यम से विद्यार्थियों में को अपने लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया ।विशिष्ट अतिथि सविता राठौर औऱ मधुसूदन पारीक ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किए। विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की। विद्यालय वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने 11000 यज्ञ दत्त नगर ने 6300 शिव प्रसाद लड्ढा ने 4200 की राशि विद्यालय विकास हेतु प्रदान की ।इस अवसर पर रविंद्र प्रकाश जांगिड़ एसीबीओ हुरड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा की प्रधानाचार्य मणिमाला शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा के प्रधानाचार्य चमन लाल जाट भामाशाह रतन लाल काबरा शिक्षाविद रतन लाल लखारा उपस्थित थे। संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया मंच संचालन नंदकिशोर शर्मा प्राध्यापक द्वारा किया गया। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।
<no title>