राजकीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव संम्पन। बिजयनगर। (टीकम हेमनानी)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरल द्वितीय का वार्षिक उत्सव एवं कक्षा 12 का विदाई समारोह श्रीमती विमला व्यास प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में मनाया गया। समारोह की मुख्यअतिथि ज्योति जैन सरपंच ग्राम पंचायत बरल अपने उद्धबोधन कहा कि अच्छे अंक लाकर स्कूल ही नहीं अपने गाँव का नाम रोशन करें। , महावीर बंब विशिष्ट अतिथि रहें एवं समस्त वार्ड मेंबर श्रीमती दुर्गा देवी जोशी , विश्राम माली , रामलाल गुर्जर ,श्रीराम जाट , एवं भामाशाह श्रीकृष्ण जाट ,जगदीश कुमावत , गोपाल माली, सतीश , उस्मान मोहम्मद,सद्दीक मोहम्मद,ओमप्रकाश वैष्णव, प्रधानाध्यापक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाश नांगला, सत्यनारायण जोशी सचिव भारत विकास परिषद भी उपस्थित में रहे। संजय शर्मा व दिनेश जाजू ने सभी का स्वागत किया। पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे सभी छात्र छात्राओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य विमला व्यास ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। फ़ोटो। बिजयनगर राजकीय विद्यालय के वार्षिकत्सव में मोजूद अतिथि। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।
<no title>