विजयनगर गुलाबपुरा। (टीकम हेमनानी) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज शिवालयों में श्रद्धालु शिव आराधना कर रहे हैं । बिजयनगर पिपलेश्वर महादेव मंदिर, गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर बापू बाजार चौराहा ,दरबार कॉलोनी शिवालय, स्टेशन बालाजी शिवालय , लक्ष्मीनारायण मन्दिर सहित अन्य कई मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। शिवभक्त व्रत उपवास कर शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। साथ ही दूध, आक, धतूरा बिल्वपत्र से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। गुलाबपुरा में गणेश मंदिर, सब्जी मंडी बालाजी मंदिर ,भीलवाड़ा रोड मंशापूर्ण बालाजी मंदिर, श्री राम मंदिर, चारभुजानाथ मन्दिर ,सिंधी कॉलोनी शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं ।मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री विक्रय करने वालों की दुकानें लगी हुई है ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्ति कर रहे हैं। फोटो बिजयनगर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। । *महाशिव रात्रि महोत्सव के पावन पर्व की आपको परिवार सहित कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं।**परमपिता परमात्मा "शिव" से यही प्रार्थना है कि आपके जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, समृद्धि के साथ साथ सुख शान्ति सदा बनी रहे।* जय जय। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज।
शिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब