क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का डामरीकरण प्रगति पर बिजयनगर। टीकम हेमनानी स्थानीय 27 मील चौराहा से जालिया तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लंबे समय से 27 मील चौराहे से जालिया तक का सड़क मार्ग जीर्णशीर्ण अवस्था में था जिससे आमजन एवं वाहन चालक परेशान थे साथ ही विजयनगर से बाडी माताजी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था सड़क मार्ग का डामरीकरण हो जाने से वाहन चालकों व आमजन को राहत मिलेगी। फोटो
सड़क मार्ग का कार्य प्रगति पर